डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने डेड इकोनॉमी वाले ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। राहुल गांधी ने सवाल किए जाने पर ट्रंप के बयान पर सहमति जताई थी। इसको लेकर ही सपा भी अब राहुल गांधी के सपोर्ट में नजर आ रही है। सपा ने कहा है कि, देश की अर्थव्यवस्था की हालत बहुत ही ज्यादा खराब है ये बात कौन नहीं जानता है। सपा सांसद ने क्या कहा है? सपा सांसद ने पत्रकारों से बात की है और कहा है कि, ‘भारत की अर्थव्यवस्था की हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर है, ये कौन नहीं जानता है। यहां दिल्ली तो चमकती हुई नजर आती है लेकिन आप यहां देहात में जाइए, 90 प्रतिशत लोग तो देहात में ही रहते हैं। वहां क्या हालत है। वहां की अर्थव्यवस्था देखिए जाकर।’ राहुल गांधी ने किया था पोस्ट साथ ही राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट भी जारी किया था। पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा था कि, ‘द इंडियन इकोनॉमी इज डेड। मोदी किल्ड इट।’ साथ ही उन्होंने कहा था कि, देश के युवाओं का फ्यूचर मोदी ने खराब कर दिया है, क्योंकि अब नौकरियां नहीं हैं।