प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकमुण्डेरा मोहल्ले में सोमवार देर रात एक महिला का शव फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि महिला की मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि सोमवार की देर रात धूमनगंज थाने को सूचना मिली कि चकमुण्डेरा निवासी ऊषा देवी 50 पत्नी स्वर्गीय सुरेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम कहना है कि महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार से तहरीर लेकर मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।












