Share It:

आतंकी साजिश का खुलासा लखीमपुर और शामली के दो युवक गिरफ़्तार

 

आतंकी साजिश का खुलासा लखीमपुर और शामली के दो युवक गिरफ़्ता 

 

गुजरात ATS ने हैदराबाद के MBBS डॉक्टर सैयद अहमद मोहिउद्दीन को अहमदाबाद से किया गिरफ्तार — ISKP (इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत) से जुड़ा होने के मिले प्रमाण।

 

दो Glock पिस्टल, एक Beretta पिस्टल, 30 जिंदा कारतूस और 4 लीटर कैस्टर ऑयल बरामद। आरोपी रासायनिक ज़हर ‘रिकिन’ तैयार करने की प्रक्रिया में था।

 

जांच में सामने आए दो और आरोपी — आजाद सुलेमान शेख (लखीमपुर, यूपी) और मोहम्मद सुहैल सलीम खान (शामली, यूपी)। दोनों ने लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद के भीड़भाड़ वाले इलाकों की रेकी की थी।

 

ATS के अनुसार, तीनों आरोपियों के विदेशी संपर्क और आतंकवादी नेटवर्क से जुड़ाव के प्रमाण मिले हैं। मुख्य आरोपी को 17 नवंबर तक रिमांड, अन्य दो को आज किया जाएगा अदालत में पेश।

 

गुजरात ATS की तत्परता से देश में बड़ा आतंकी मंसूबा हुआ नाकाम।

नवीनतम समाचार

मुख्य समाचार

लोहिया दर्पण में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको नवीनतम और सबसे सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं हमारा लक्ष्य निष्पक्ष और देश दुनिया की  हर छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुँचाना है। सच्ची खबरों के जरिए हम आपसे सहकार बढ़ाना चाहते हैं और संवाद स्थापित करना चाहते हैं।

नवीनतम समाचार

प्रमुख समाचार

कॉपीराइट © 2025 लोहिया दर्पण। सर्वाधिकार सुरक्षित