रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के बीचों-बीच पडरा मोहल्ला स्थित ‘नाइट क्लब बीयर बार’ में शनिवार देर रात हुए फायरिंग घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, वहां काम करने वाले कर्मचारी को आरोपी ने तीन गोलियां मारीं, जिनमें से दो उन्हें लगी हैं।
गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, शहर के एल.बी. सिंह बिल्डिंग स्थित ‘नाइट क्लब बीयर बार’ में शनिवार रात करीब 12 बजे किसी बात को लेकर विवाद हुआ।









