Share It:

उन्नाव SRMS: MS पर बैड टच आरोप, छात्रा का धरना; थानाध्यक्ष ने पीटा चाचा को

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाना क्षेत्र में श्री राम मूर्ति स्मारक (SRMS) कॉलेज की एएनएम सेकंड ईयर छात्रा ने मेडिकल सुपरिटेंडेंट (MS) पर 17 नवंबर को बैड टच का आरोप लगाया। ​ छात्रा ने प्रिंसिपल से शिकायत की, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई न करने के बजाय उसे और सहेलियों को कॉलेज से निकाल दिया। ​

 

6 दिसंबर को सहयोगी छात्राओं के साथ कॉलेज परिसर में धरना शुरू हुआ, जहां MS के खिलाफ निलंबन और मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। ​ सोहरामऊ थानाध्यक्ष संदीप शुक्ला मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रदर्शन शांत कराने के बजाय पीड़िता के चाचा राहुल राजपूत पर छात्रों को उकसाने का आरोप लगाकर उन पर धक्कामुक्की की। ​

 

हंगामा बढ़ने पर छह थानों की फोर्स बुलानी पड़ी; छात्राओं ने MS पर हमला करने की कोशिश की, जिससे उनकी शर्ट फट गई। ​ क्षेत्राधिकारी हसनगंज अरविंद चौरसिया ने जांच कमेटी गठित की है; MS ने छात्रा पर झूठे आरोप लगाने का दावा किया है। ​ दोनों पक्षों ने शिकायतें दर्ज कराई हैं, जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी।

 

उन्नाव: SRM कॉलेज के MS पर छात्रा ने लगाया बैड टच का आरोप, कार्रवाई न होने पर छात्रों ने जमकर किया हंगामा

छात्रा ने हिम्मत जुटाकर विद्यालय की प्रिंसिपल से इस पूरी घटना की शिकायत की थी। हालांकि, छात्रा का आरोप है कि प्रिंसिपल ने न तो इस मामले में कोई कार्रवाई की और न ही घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई।

 

मनीष कुमार सिंह, उन्नाव: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जनपद के थाना सोहरामऊ क्षेत्र के अंतर्गत श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज की मेडिकल छात्रा के साथ मेडिकल सुपरीटेंडेंट (MS ) ने बैड टच किया है जिसको लेकर मेडिकल कॉलेज के सभी छात्रों ने कॉलेज परिसर में टीचर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है और MS के खिलाफ कार्रवाई करने की कॉलेज के अध्यक्ष से मांग की। छात्रों का आरोप है की प्रिंसिपल उल्टा कार्रवाई करने की धमकी दे रहे हैं। यह घटना 17 नवम्बर की बताई जा रही है।

 

 

SRM कॉलेज मे छात्र छात्रों का हंगामा

इस घटना के बाद शनिवार को विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया और कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए और आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे। छात्रों की बढ़ती संख्या और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आरोप हैं की मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी संदीप शुक्ला ने पीड़िता के परिजन के खिलाफ धक्का मुक्की की हैं

 

मेडिकल सुप्रीमटेंडेंट पर छात्रा ने लगाया बैड टच का आरोप

पीड़ित छात्रा के अनुसार, यह घटना 17 नवंबर को हुई थी। विद्यालय के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने उसे चिकित्सा कक्ष में बुलाया और जांच के दौरान कथित तौर पर गलत तरीके से छुआ। छात्रा ने बताया कि इस घटना से वह मानसिक रूप से परेशान हो गई थी।

 

कई दिन बीतने के बाद भी आरोपी के खिलाफ पर नहीं हुई कार्रवाई

प्रिंसिपल द्वारा कार्रवाई न किए जाने और आरोपी के खिलाफ कोई कदम न उठाए जाने से नाराज होकर शनिवार को छात्र-छात्राएं विद्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। हाथों में पोस्टर और बैनर लिए छात्रों ने आरोपी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को तुरंत निलंबित करने और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। धरने में शामिल छात्राओं ने कहा कि जब विद्यालय जैसे सुरक्षित स्थानों पर ऐसे काम होंगे और शिकायत पर सुनवाई नहीं होगी, तो छात्राओं का मनोबल टूटता है।

 

मामले की कराई जाएगी निष्पक्ष जांच

धरने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्रों से बातचीत की। पुलिस ने पीड़ित छात्रा से पूरी घटना की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। सीओ हसनगंज अरविन्द चौरसिया ने बताया कि बच्चों की जो समस्या थी उसको संज्ञान मे लेकिन लिया गया है उस पर नियमों के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी, मौके पर शांति है।

नवीनतम समाचार

मुख्य समाचार

लोहिया दर्पण में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको नवीनतम और सबसे सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं हमारा लक्ष्य निष्पक्ष और देश दुनिया की  हर छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुँचाना है। सच्ची खबरों के जरिए हम आपसे सहकार बढ़ाना चाहते हैं और संवाद स्थापित करना चाहते हैं।

नवीनतम समाचार

प्रमुख समाचार

कॉपीराइट © 2025 लोहिया दर्पण। सर्वाधिकार सुरक्षित