Breaking News
UP STF को मिली बड़ी सफलता STF ने थाना क्षेत्र सहरामऊ दक्षिणी शाहजहाँपुर में हुई डकैती की घटना का किया खुलासा डकैती करने वाले 2 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार!!
STF के द्वारा पकड़े गए अभियुक्त-रवि मिश्रा व गोपाल उर्फ मनीष ठाकुर उर्फ ओविंदर के पास से लूटी गई धनराशि व 4 पहिया वाहन समेत खाद रजिस्टर व कई दस्तावेज किया बरामद!!
STF ने अभियुक्तों को ग्राम चांदापुर के पास नागरपाल पुल से लगभग 50 मीटर पहले थाना सहरामऊ दक्षिणी जनपद शाहजहापुर से किया गिरफ्तार!!
STF द्वारा अभियुक्त रवि मिश्रा व गोपाल ठाकुर ने पूछताछ पर बताया कि इनका एक गिरोह है जिसमें शाहजहाँपुर एवं आस-पास के जिलो के लूट,डकैती,हत्या जैसी घटनाएं करने वाले लोगों को शामिल करते है!!
यह लोग गिरोह के अन्य 6 सदस्यो के साथ मिलकर दिनांक 6-11-2025 की शाम को जनपद शाजहापुर के सहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के सहकारी संघ लिमिटेड चांदापुर पर कार्यरत आदित्य कुमार सक्सेना के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया था!!
STF द्वारा गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के विरूद्ध थाना सहरामऊ दक्षिणी जनपद शाहजहापुर पर मु०अ०सं० 311/2025 धारा 310 (2) 317 (3) BNS व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कराया गया है!!
आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है!!












