Share It:

बदायूं-जनपद को मिला 3000 करोड रुपए का लक्ष्य

प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए निवेश प्रोत्साहन एवं परियोजना कियान्वयन हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 का आयोजन नवम्बर के अन्तिम सप्ताह में किया जाना है। जनपद बदायूं को 3000 करोड रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्यों की पूर्ति हेतु कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में सीडीओ ने अधिकारियों से कहा कि लक्ष्य (3000 करोड) की पूर्ति हेतु सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पिछले 02 वर्षों में जो भी निवेश जनपद में स्थापित हुए हैं या वर्तमान में प्रगतिशील हैं, उन निवेश प्रस्तावों की जानकारी उपायुक्त उद्योग कार्यालय में उपलब्ध कराएं जिससे कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 का सफल आयोजन किया जा सके। उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि अब तक आहूत की गईं ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 6038.34 करोड़ रुपए के 141 एमओयू हस्तारित किए गए, जिनमें से 42 की ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की गई, 58 पाइपलाइन में है। वर्तमान ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए 25 कम्पनियों के 1000 करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं या उन्हें चिन्हित किया गया है। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

नवीनतम समाचार

मुख्य समाचार

लोहिया दर्पण में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको नवीनतम और सबसे सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं हमारा लक्ष्य निष्पक्ष और देश दुनिया की  हर छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुँचाना है। सच्ची खबरों के जरिए हम आपसे सहकार बढ़ाना चाहते हैं और संवाद स्थापित करना चाहते हैं।

नवीनतम समाचार

प्रमुख समाचार

कॉपीराइट © 2025 लोहिया दर्पण। सर्वाधिकार सुरक्षित