Share It:

छात्र ने इंस्टाग्राम पर लगाया सुसाइड का स्टेटस,मेटा एलर्ट पर पुलिस ने बचाई जान गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद उठाया कदम

लखनऊ। नगराम पुलिस ने ‌‌बीए के छात्र को आत्महत्या करने से बचा लिया। छात्र ने गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद आत्महत्या करने की बात कहते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट की थी। मेटा एआई ने पुलिस हेडक्वार्टर को अलर्ट भेजा। सिर्फ 7 मिनट में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र की जान बचा ली। पुलिस ने छात्र हर्षित वर्मा की काउंसिलिंग की। उसने भी दोबारा ऐसा नहीं करने का आश्वासन दिया।

जानकारी के मुताबिक़ नगराम कपेरा मदारपुर में रहने वाला हर्षित वर्मा पुत्र इंद्रजीत वर्मा बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। उसका एक लड़की से अफेयर चल रहा है। बुधवार रात हर्षित का किसी बात को लेकर उसकी गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया। इसके बाद गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे हर्षित ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने की बात कहते हुए स्टोरी अपडेट कर दी। स्टोरी में उसने एक शीशी की तस्वीर भी लगाई। उसके ऊपर जहर लिखा। साथ ही लिखा कि आज इसको पीकर सबको खुश कर दूंगा। इसके साथ दिल टूटने और रोने की इमोजी भी लगाई।

फोटो के बैकग्राउंड में डायलॉग चल रहा था कि वो लड़का ऐसे ही नहीं बिगड़ा, उसके सारे शौक ऐसे ही नहीं खत्म हुए, समझने की कोशिश करो उसका कोई पसंदीदा शख्स बिछड़ा है। मेटा एआई ने मैसेज भेजकर पुलिस को अलर्ट किया हर्षित के स्टोरी लगाते ही मेटा एआई ने अपने मुख्यालय अलर्ट भेजा। वहां से लखनऊ हेड ऑफिस को अलर्ट भेजा गया। पुलिस हेड ऑफिस ने तुरंत नगराम थाने को अलर्ट भेजा। इसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाई। थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार पाल और उपनिरीक्षक सैयद हाशिम अली मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से सूचना मिलने पर वह टीम के साथ छात्र के घर पहुंचे। घर के बाहर छात्र के पिता मिले।

उनसे छात्र के बारे में पूछा, तो पता चला कि कमरे में है। उसके पिता से उसे बाहर लाने को कहा गया। उसके बाद वह उदास मन से बाहर आया। उससे इंस्टाग्राम पर सुसाइड करने की स्टोरी लगाने के बारे में पूछा गया, तो कहा कि गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने से नाराज है। मानसिक रूप से काफी परेशान है। इस पर उन्होंने छात्र को समझाया और उसकी काउंसिलिंग की। इस पर छात्र को अपनी गलती का एहसास हुआ। उसने भविष्य में कभी-भी ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया। विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि छात्र के अलावा उसके घरवालों की भी काउंसिलिंग की गई। उन्हें छात्र से शांत होकर बातचीत करते रहने की सलाह दी।

छात्र परिवार के साथ रहता है। उसके परिवार में पिता, मां, छोटा भाई और बहन है। पिता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि नगराम पुलिस की त्वरित कार्रवाई की वजह से बेटे की जान बची है। पुलिस का खुले दिल से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष ने बेटे को अच्छी तरह से समझाया और हमारे साथ अच्छा व्यवहार किया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि छात्र और उसकी गर्लफ्रेंड ने 12वीं तक साथ में पढ़ाई की थी। उसी दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ीं थी।

दोनों का घर करीब 6-7 किलोमीटर दूर है।दरअसल, यूपी पुलिस और मेटा के बीच सुसाइड करने वाले वीडियो की जानकारी शेयर करने का टाइअप है। मेटा पर अगर कोई सुसाइड करने वाला वीडियो अपलोड करता है, तो मेटा पुलिस को अलर्ट भेजता है। इसी वजह से आज छात्र की जान बच सकी।

नवीनतम समाचार

मुख्य समाचार

लोहिया दर्पण में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको नवीनतम और सबसे सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं हमारा लक्ष्य निष्पक्ष और देश दुनिया की  हर छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुँचाना है। सच्ची खबरों के जरिए हम आपसे सहकार बढ़ाना चाहते हैं और संवाद स्थापित करना चाहते हैं।

नवीनतम समाचार

प्रमुख समाचार

कॉपीराइट © 2025 लोहिया दर्पण। सर्वाधिकार सुरक्षित