Share It:

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल

लोहिया दर्पण संवाददाता काकोरी

घायल युवक तड़फता रहा एंबुलेंस का इंतजार करती रही पुलिस |

काकोरी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र के नव निर्मित थानें के सामने बाइक चालक को अज्ञात पिकप डाला नें मारी टक्कर गम्भीर रूप से घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को समय 4 बजे दुबग्गा के नव निर्मित थानें के सामने बाइक चालक तेज प्रताप सिंह पुत्र जीतेन्द्र सिंह उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी भैनगांव संडीला हरदोई अपने किसी कार्य से बरावन की तरफ जा रहें थे हरदोई रोड पर जाम की वजह से पिकप डाला भी वापस मुड़ कर बरावन की तरफ जा रहा था तभी पीछे से डाला नें ठोकर मार दी जबकि तक भीड़ इकट्ठा होती तब चालक डाला लेकर फरार हो गया |टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक का एक पैर बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया प्रत्यक्षदर्शियों नें डायल 108 एंबुलेंस को सूचना दी हरदोई राज्य मार्ग पर भीषण जाम की वजह से लगभग पौन घंटे बाद एंबुलेंस पहुंचने से लोगों में काफी आक्रोश रहा सूचना पर स्थानीय पुलिस और डायल 112 की घोर लापरवाही भी आई सामने घायल युवक तड़फता रहा किसी दूसरे वाहन न भेज कर सिर्फ एंबुलेंस का इंतजार करती रही पुलिस जबकि सरकार के आदेशों का भी ख्याल न कर मानवता तार तार करती नजर आई स्थानीय पुलिस और डायल 112 पुलिस एंबुलेंस पहुंचने पर गम्भीर रूप से घायल युवक को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है

नवीनतम समाचार

मुख्य समाचार

लोहिया दर्पण में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको नवीनतम और सबसे सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं हमारा लक्ष्य निष्पक्ष और देश दुनिया की  हर छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुँचाना है। सच्ची खबरों के जरिए हम आपसे सहकार बढ़ाना चाहते हैं और संवाद स्थापित करना चाहते हैं।

नवीनतम समाचार

प्रमुख समाचार

कॉपीराइट © 2025 लोहिया दर्पण। सर्वाधिकार सुरक्षित