Share It:

ऑनलाइन गेम में 13 लाख गंवाने पर किशोर ने दी थी जान

By-             फुरकान कुरैशी

लखनऊ। ऑनलाइन गेम की लत ने 14 वर्षीय छात्र को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। 15 सितम्बर को मोहनलालगंज में छात्र यश ने फी फायर मैक्स गेम में जालसाजों के झांसे में आकर 13 लाख रुपए गंवा दिए थे। मानसिक दबाव में आकर छत्र ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मोहनलालगंज क्षेत्र में 14 वर्षीय छात्र यश कुमार ने फी फायर मैक्स गेम में फंसकर करीब 13 लाख रुपये गंवा दिए और मानसिक दबाव में आकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए मोहनलालगंज पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तेजी से छानबीन कर इस सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस टीम ने पूर्वी सिंहभूम, झारखंड से 20 वर्षीय सनत गोराई पुत्र प्रभास गोराई को

गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक यश कुमार ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलते समय आरोपी सनत गोराई के संपर्क में आया। आरोपी ने गेमिंग आईडी व डायमंड्स दिलाने का लालच देकर उसे विश्वास में लिया और लगातार पैसों की मांग करता रहा। किशोर के खाते से लगभग 13 लाख रुपये ठग लिए गए। जब यश ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे धमकियां देना शुरू कर दीं।

दबाव और तनाव के चलते 15 सितंबर को यश ने आत्महत्या कर ली थी। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 4 लाख 71 हजार रुपये नकद, करीब डेढ़ लाख रुपये का एप्पल लैपटॉप, वनप्लस मोबाइल, चार एटीएम कार्ड, पैन व आधार कार्ड बरामद किए। इसके अलावा विभिन्न वॉलेट्स में मौजूद डेढ़ लाख रुपये को फीज कर वापस दिलाने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी ने स्वीकार किया कि धोखाधड़ी के पैसे से घर का सामान भी खरीदा है। साइबर सेल की विवेचना में यह भी सामने आया कि आरोपी बेहद शातिर था और बच्चों से दोस्ती कर उन्हें गेम में बेहतर रैंक, हथियार और आईडी बेचने का लालच देता था। धीरे धीरे उनसे बड़ी रकम वसूल लेता और ईमेल व अकाउंट्स का नियंत्रण भी हासिल कर लेता।

 

घटना के बाद सबूत मिटाने के लिए उसने मृतक का मोबाइल फॉर्मेट कर दिया और ईमेल पासवर्ड बदलने की कोशिश भी की थी। पुलिस ने मामले में मोहनलालगंज थाने पर दर्ज मुकदमा धारा 108 वीएनएस, 318(4)/317 (2) वीएनएस एवं 66 डी आईटी एक्ट के तहत आवश्यक धाराएं बढ़ाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

नवीनतम समाचार

मुख्य समाचार

लोहिया दर्पण में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको नवीनतम और सबसे सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं हमारा लक्ष्य निष्पक्ष और देश दुनिया की  हर छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुँचाना है। सच्ची खबरों के जरिए हम आपसे सहकार बढ़ाना चाहते हैं और संवाद स्थापित करना चाहते हैं।

नवीनतम समाचार

प्रमुख समाचार

कॉपीराइट © 2025 लोहिया दर्पण। सर्वाधिकार सुरक्षित