बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के समर्थन में निकाली गई रैली के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी.
इस मामले में 50 से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
गिरफ़्तार किए गए लोगों में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष और चर्चित इस्लामी विद्वान अहमद रज़ा ख़ान के वंशज मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान भी शामिल हैं.
बरेली पुलिस ने 65 साल के तौक़ीर रज़ा ख़ान को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प का ‘मास्टरमाइंड’ बताया है.
वहीं, तौक़ीर रज़ा ख़ान ने एक बयान में कहा है कि जब बरेली में घटनाक्रम हो रहा था, तब वो अपने घर में नज़रबंद थे.
कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ का बैनर लगाने को लेकर दर्ज हुई एफ़आईआर के बाद देश के कई शहरों में मुसलमानों ने ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान चलाया और कई शहरों में प्रदर्शन हुए.
इसी सिलसिले में बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर रज़ा ने शुक्रवार यानी 26 सितंबर को लोगों से बरेली के इस्लामिया ग्राउंड में इकट्ठा होने की अपील की.
बरेली पुलिस का कहना है कि भीड़ को संयमित तरीक़े से समझाने का प्रयास किया गया था, लेकिन लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़कर इस्लामिया ग्राउंड पहुँचने का प्रयास किया.
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं और पुलिस ने भीड़ पर बल प्रयोग किया.बरेली पुलिस ने कहा था कि तौक़ीर रज़ा ख़ान और इत्तेहाद ए मिल्लत के अन्य अधिकारियों ने बिना अनुमति के लोगों को इस्लामिया ग्राउंड में जुटने की अपील की थी. बरेली पुलिस ने शुक्रवार को हुई झड़पों और हिंसा से जुड़े मामलों में जो 10 एफ़आईआर दर्ज की हैं, उनमें से सात में तौक़ीर रज़ा ख़ान को नामजद किया गया है.
उन्हें गिरफ़्तार करके 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हालाँकि ये पहली बार नहीं है, जब तौक़ीर रज़ा ख़ान जेल गए हैं.
इससे पहले साल 2010 में यूपी में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकाल में भी उन्हें सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोप में जेल भेजा गया था.
दरअसल साल 2010 में भी बरेली में जुलूस-ए-मोहम्मदी (बारावफ़ात) पर निकलने वाले जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी.
तब यूपी पुलिस ने मौलाना तौक़ीर रज़ा को गिरफ़्तार करके जेल भेजा था.
तब बरेली शहर में कर्फ़्यू लगा था और माहौल तनावपूर्ण था. पुलिस ने इस मामले में बाद में तौक़ीर रज़ा के ख़िलाफ़ जाँच बंद कर दी थी.
हालाँकि, तौक़ीर रज़ा ख़ान पर ये पहला मुक़दमा नहीं था. उन पर पहला मुक़दमा बरेली कोतवाली में साल 1982 में दंगा भड़काने के आरोप में दर्ज हुआ.बीते शुक्रवार को हुई हिंसा के संबंध में सात एफ़आईआर में नामजद होने से पहले उनके ख़िलाफ़ 10 मुक़दमे थे.
साल 2023 में तौक़ीर रज़ा ख़ान ने हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले पर देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज करने की अपील की थी.
उनके इस बयान के संबंध में मुरादाबाद पुलिस ने उन पर समुदायों के बीच शत्रुता बढ़ाने के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया गया था.
हालाँकि इस मामले में उनकी गिरफ़्तारी नहीं हुई थी.
तौक़ीर रज़ा ख़ान भारत में मुसलमानों से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बोलते रहे हैं और अपने बयानों से सुर्ख़ियों में भी रहे हैं.
साल 2015 में तौक़ीर रज़ा ख़ान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर देश भर में गोहत्या पर रोक लगाने की अपील की थी.
साल 2023 में हरियाणा में जब कथित गौरक्षकों ने मुसलमान युवकों की हत्या की, तो उन्होंने इसके विरोध में तिरंगा यात्रा निकालने का आह्वान किया, हालाँकि पुलिस ने उन्हें घर में नज़रबंद रखा.
तौक़ीर रज़ा ख़ान भारत में मुसलमानों की स्थिति को लेकर चिंता ज़ाहिर करते रहे हैं और इससे जुड़े कई बयान उन्होंने दिए हैं.
साल 2024 में जब उन्हें दिल्ली के रामलीला मैदान में कार्यक्रम करने से रोका गया, तब एक बयान में उन्होंने कहा था, “मुसलमानों के अंदर ही अंदर लावा भर रहा है, उसे किसी सूरत में निकालने की कोशिश है, वरना वो ज्वालामुखी बन जाएगा.”
वहीं दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद हुई पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए तौक़ीर रज़ा ख़ान ने कहा था कि पुलिस मुसलमानों पर एकतरफ़ा कार्रवाई कर रही है.
उन्होंने कहा था, “मुसलमान अगर सड़क पर उतर आया तो उसे कोई नहीं रोक पाएगा.”
मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान का सियासी प्रभाव भले ही सीमित हो, लेकिन बहुत से मुसलमानों पर उनका प्रभाव माना जाता है.
मौलाना असनाद रज़ा कहते हैं, “भले ही मुसलमान तौक़ीर रज़ा ख़ान से सियासी दूरी रखते हों, उनके कहने पर वोट ना देते हैं, लेकिन वो उनसे एक जज़्बाती जुड़ाव तो महसूस करते ही हैं.”
वे कहते हैं, “हर मुसलमान पैगंबर मोहम्मद से दिल से मोहब्बत करता है, बहुत से मुसलमानों के लिए ये सिर्फ़ धार्मिक ही नहीं बल्कि जज़्बाती मामला है. तौक़ीर रज़ा ख़ान पैगंबर के सम्मान के लिए आवाज़ उठाते हैं, एक आम मुसलमान इससे जुड़ाव महसूस करता है.”
वहीं अनवर अहमद कहते हैं, “मौलाना तौक़ीर रज़ा भले ही धार्मिक भूमिका में ना रहे हों. उनका किरदार भले ही सियासी ज़्यादा हो, लेकिन बहुत से मुसलमानों के लिए वो बरेली की दरगाह से जुड़ा चेहरा हैं. ऐसे में, जब वो आह्वान करते हैं तो लोग उनकी सुनते हैं.”
अनवर अहमद कहते हैं कि ऐसा लगता है कि इस बार मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान स्थिति को भाँप नहीं पाए. वे प्रशासन की प्रतिक्रिया का अंदाज़ा नहीं लगा पाए.