IND vs WI: सीरीज का पहला मुकाबला दो अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम को एक और झटका लगा है। अब टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ सीरीज से बाहर हो गए हैं।
India vs West Indies Test Series: एशिया कप 2025 की चैंपियन बनने के बाद अब टीम इंडिया केवल तीन ही दिन के अंतराल के बाद टेस्ट सीरीज के लिए मैदान में उतरने वाली है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में खेला जाएगा। इससे ठीक पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ स्क्वाड से बाहर हो गए हैं। इसको लेकर वेस्टइंडीज टीम ने ऐलान भी कर दिया है।
पीठ में लगी चोट के कारण बाहर हो गए अल्जारी जोसेफ
भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ बाहर हो गए हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से बताया गया है कि जोसेफ के पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है, इसलिए वे पूरी सीरीज का हिस्सा अब नहीं होंगे। बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि जोसेफ ने बेचैनी की शिकायत की है और स्केन से पता चला है कि उनकी पीठ की चोट है, उसमें पहले से कुछ राहत है, लेकिन अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है। इसलिए अल्जारी जोसेफ को पूरी सीरीज से बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
जेडियाह ब्लेड्स रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में किया गया है शामिल
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से बताया गया है कि अल्जारी जोसेफ की जगह जेडियाह ब्लेड्स को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया है। वे इस वक्त वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए इस वक्त नेपाल में ही हैं और वे जल्द से जल्द भारत पहुंच जाएंगे। बोर्ड ने ये भी बताया है कि वैसे पहले रिप्लेसमेंट के तौर पर जेसन होल्डर का नाम सामने आया था, लेकिन अपनी जेसन होल्डन ने अपनी मेडिकल प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनने से मना कर दिया था, इसलिए बाद में सेलेक्टर्स ने जेडियाह ब्लेड्स के नाम का ऐलान किया है। इससे पहले शमर जोसेफ को भी अचानक सीरीज से बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
वेस्टइंडीज की टीम हुई पहले से और भी कमजोर
अचानक दो खिलाड़ियों के बाहर होने से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम संकट में आती हुई नजर आ रही है। भारत के खिलाफ सीरीज में दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। सीरीज इसलिए और भी ज्यादा अहम है, क्योंकि ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। पहले से ही कमजोर मानी जाने वाली वेस्टइंडीज टीम अब और भी कमतर हो गई है। देखना होगा कि टीम भारत से कैसा मुकाबला करेगी।