Share It:

महिला सुरक्षा, अधिकार और सरकारी योजनाओं की जानकारी से छात्राओं को किया गया सशक्त

महिला सुरक्षा, अधिकार और सरकारी योजनाओं की जानकारी से छात्राओं को किया गया सशक्त

अंबेडकरनगर

 जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशन में मिशन शक्ति पेज 5.0 के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। जिले के मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज टांडा ,नरेंद्र इंटर कॉलेज जलालपुर, जनता इंटर कॉलेज महरुआ गोला, भगवती प्रसाद इंटर कॉलेज बेलांगर, दुर्गा जी ग्रामोदय इंटर कॉलेज भीटी, चंडी प्रसाद इंटर कॉलेज तेंदुआई कला, महात्मा गोविंद इंटर कॉलेज सिंहपुर गोहिला आदि विद्यालय में मिशन शक्ति का कार्यक्रम चलाया गया और विद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया गया।इस दौरान महिला हिंसा से संबंधित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नंबर/फोरम जैसे की वीमेन पावर लाइन –1090, इमरजेंसी कॉल/पैनिक बटन –मोबाइल पर डेमो, सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर –1098, वन स्टाफ सेंटर/वीमेन हेल्पलाइन –181, साइबर हेल्पलाइन नंबर –1930, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर–102, एंबुलेंस सेवा –108, जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की महिला हेल्पलाइन, आपातकालीन पुलिस सेवा –112, अग्निशमन सेवा–101, साइबर हेल्पलाइन–1030 आदि के साथ- साथ गुड टच एवं बैड टच, घरेलू हिंसा से बचने, वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न से बचने आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और जागरूक किया गया। इसी के साथ ही विभिन्न विद्यालयों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उनके कार्मिकों द्वारा विभिन्न विद्यालयों एवं स्थलों पर छात्राओं एवं महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित महिला केंद्रित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग करस्पांडेंट सखी, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ– बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम सम्मानित योजना, पीएम सम्मान निधि योजना, वन स्टाफ सेंटर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना आदि की आच्छादता, पात्रता हेतु अहर्ताएं, मापदंड, आवेदन की प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

नवीनतम समाचार

मुख्य समाचार

लोहिया दर्पण में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको नवीनतम और सबसे सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं हमारा लक्ष्य निष्पक्ष और देश दुनिया की  हर छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुँचाना है। सच्ची खबरों के जरिए हम आपसे सहकार बढ़ाना चाहते हैं और संवाद स्थापित करना चाहते हैं।

नवीनतम समाचार

प्रमुख समाचार

कॉपीराइट © 2025 लोहिया दर्पण। सर्वाधिकार सुरक्षित