Share It:

बलिया में घर के पिलर पर दौड़ा दी हाईटेंशन विद्युत लाइन

बलिया में घर के पिलर पर दौड़ा दी हाईटेंशन विद्युत लाइन

मा० रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पत्र का भी संज्ञान नहीं ले रहे जिम्मेदार, बलिया के गांव कोड़रा में बिजली विभाग को अनहोनी का इंतजार

बलिया। लोहिया दर्पण ब्यूरो

बिजली विभाग के मनमाने रवैये के मामले आए दिन सुर्खियों में रहते हैं बलिया में विभाग ने लोगों के घरों के पिलरी पर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के तार दौड़ दिये हैं । बेचारे गामीण वर्षों से विभाग के जिम्मेदारों की चौखट के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रहीं। हद तो तब हो गयी जब देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी के पत्रों पर भी बिजली विभाग के आला अधिकारियों की तंद्रा भंग नहीं हुई।

 

https://www.instagram.com/reel/DPG_awvj0Vi/?igsh=MXV0ZzFqcmQzeHY4dw==

बलिया के कोड़रा गांव में घर के पिलर में हाईटेंशन विद्युत लाइन

पैतृक निवास बलिया के कोड़रा गांव में बने घर के सीमेंटेड फिलर के सहारे 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन निकाल दी गई। जिससे हमेशा दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। यह खतरे की वज़ह से वह अपने घर नहीं जा पा रहे है l

मामले में ग्राम प्रधान लालजी का कहना है  दो तीन साल पहले बिजली विभाग में उनके पर के लिए बनाए गए सीमेंटेड पिलर के ऊपर से विद्युत लाइन निकाल दी।

गोपाल जी के मुताबिक वह वर्षों से विभाग के आला अफसरों के पास दौड़ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थक-हारकर देश के रक्षामंत्री से गुहर लगाई। रक्षामंत्री के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने पिछले साल जुलाई को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधक निदेशक, वाराणसी को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने को कहा, लेकिन कई ध्यान नहीं दिया गया। गोपालजी के मुताबिक दोबारा रक्षामंत्री सांसद राजनाथ सिंह से फरियाद लगाई।

 

सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने दोबारा 22 अगस्त 2024 तथा 12 नवंबर, 2024 को बलिया के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा एवं दिसम्बर को भी सांसद और देश रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि लिखा। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।  यह एक जनप्रतिनिधि के प्रति स्थानीय प्रशासन के रवैये एवं उदासीनता का प्रबल द्योतक है। गोपालजी ने बताया कि 28 दिसंबर, वर्ष 2023  में सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने वाराणसी में स्थित पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधक निदेशक को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने को कहा था। लेकिन विभागीय अफसरों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।

नवीनतम समाचार

मुख्य समाचार

लोहिया दर्पण में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको नवीनतम और सबसे सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं हमारा लक्ष्य निष्पक्ष और देश दुनिया की  हर छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुँचाना है। सच्ची खबरों के जरिए हम आपसे सहकार बढ़ाना चाहते हैं और संवाद स्थापित करना चाहते हैं।

नवीनतम समाचार

प्रमुख समाचार

कॉपीराइट © 2025 लोहिया दर्पण। सर्वाधिकार सुरक्षित