by पाठक-
हरदोई मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने मंगलवार को शाम 4:30 बजे विकासखंड टड़ियावां कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी इंद्रसेन मौजूद रहे।
अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई
निरीक्षण में उपस्थिति पंजिका जांचने पर तकनीकी सहायक प्रशांत कुमार व संदीप अवस्थी तथा बीएमएम अमित मिश्रा अनुपस्थित पाए गए। सीडीओ ने सभी का आज का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश दिए।
कार्यालयों का निरीक्षण और नोटिस जारी
सीडीओ ने प्रशासनिक भवन, एनआरएलएम कार्यालय, प्रेरणा कैंटीन व एडीओ पंचायत कार्यालय का जायजा लिया।
आयुष्मान कार्ड कार्य में लापरवाही पर चार पंचायत सहायकों को सेवा समाप्ति नोटिस देने का निर्देश।
एनआरएलएम की फीडिंग प्रगति असंतोषजनक मिलने पर एडीओ आईएसवी नितिन कुमार व बीएमएम राजेश कुमार को नोटिस जारी करने के आदेश।
भवन मरम्मत और गौशाला निरीक्षण
सभागार की फॉल सीलिंग जर्जर मिलने पर खंड विकास अधिकारी को 15 दिन में मरम्मत कर अनुपालन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया।
ब्लॉक परिषद स्थित गौशाला का निरीक्षण करते हुए सीडीओ ने पशुओं के पेयजल और भूसा व्यवस्था देखी तथा केयरटेकर से रखरखाव संबंधी जानकारी ली।
कार्यालय बंद मिलने पर कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी का कार्यालय बंद पाया गया। इस पर सीडीओ ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने और संबंधित स्टाफ का वेतन रोकने के निर्देश दिए।