Share It:

प्लेन क्रैश में जीवित बचे विश्वास हुए डिस्चार्ज, ठुकरा दी एअर इंडिया की ये पेशकश

गुजरात

Ahmedabad Plane Crash:अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के प्लेन क्रैश में एक मात्र जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही विश्वास के साथ यात्रा कर रहे उनके भाई का शव परिवारवालों को सौंप दिया गया है। उनके परिवार ने एअर इंडिया की खास पेशकश को भी ठुकरा दिया है।

Ahmedabad Plane Crash:अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के प्लेन क्रैश में एक मात्र जीवित बचे यात्री विश्वास

Ahmedabad Plane Crash: एअर इंडिया विमान हादसे का एकमात्र जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके भाई अजय का शव भी परिवार को सौंप दिया गया है। अहमदाबाद में पिछले हफ्ते हुए भयानक विमान हादसे में एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 क्रैश हो गई थी। इस हादसे में एक प्लेन की 11A नंबर सीट पर बैठे यात्री विश्वास कुमार रमेश जीवित बचे थे। अब विश्वास को मंगलवार देर रात अहमदाबाद सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि विश्वास उस जलते हुए विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे और हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती होने वाले दूसरे मरीज थे।

 

डॉ. जोशी ने कहा कि अस्पताल ने विश्वास के परिवार को उनके घर दीव (केंद्र शासित प्रदेश) पहुंचाने में मदद की पेशकश की थी। इसके साथ ही, एयरलाइन ने विश्वास और उनके परिवार के लिए होटल की व्यवस्था की पेशकश की थी, लेकिन उनके परिवार ने एअर इंडिया की इस पेशकश को ठुकराते हुए बताया कि उन्होंने अपनी व्यवस्था खुद कर ली है।परिवार को सौंपा गया भाई अजय का शव

क्रैश होने वाले विमान की 11-J सीट पर यात्रा कर रहे विश्वास के छोटे भाई अजय की मौत इस हादसे में हो गई थी। मॉर्चरी कॉम्प्लेक्स के अधिकारियों ने बताया कि डीएनए विश्लेषण के जरिए अजय के शव की पहचान की गई। बुधवार तड़के 2:10 बजे उनका शव परिवार को सौंप दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिवार अजय के अंतिम संस्कार के लिए अपने घर दीव रवाना हो गया है।

इलाज के दौरान हो गई थी तीन की मौत

इस दुखद हादसे में यात्रियों और क्रू मेंबर्स समेत 241 लोगों की जान चली गई थी। इसके साथ ही घटनास्थल पर भी कई लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे में कुछ घायल भी हुए थे। अभी भी राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में 19 मरीज अभी भी भर्ती हैं। वहीं, इलाज के दौरान तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक स्तर पर उड़ानों में आ रही हैं रुकावटें

हादसे के बाद दुनियाभर की कई एयरलाइंस ने सुरक्षा जांच के चलते अपनी उड़ानें रद्द कर दीं। कई उड़ानों में बीच रास्ते में तकनीकी खराबी और खराब मौसम की वजह से डरावने अनुभव भी सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा विमानन उद्योग के लिए एक बड़ा झटका है।

नवीनतम समाचार

मुख्य समाचार

लोहिया दर्पण में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको नवीनतम और सबसे सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं हमारा लक्ष्य निष्पक्ष और देश दुनिया की  हर छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुँचाना है। सच्ची खबरों के जरिए हम आपसे सहकार बढ़ाना चाहते हैं और संवाद स्थापित करना चाहते हैं।

नवीनतम समाचार

प्रमुख समाचार

कॉपीराइट © 2025 लोहिया दर्पण। सर्वाधिकार सुरक्षित