Share It:

हरदोई में इनएक्टिव समितियां होंगी एक्टिव, सहकारिता सचिव ने दिए निर्देश प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू-

सहकारिता सचिव सौरभ बाबू ने हरदोई में सहकारी समितियों को पुनर्जीवित करने के निर्देश दिए

Report – ravi

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू ने शुक्रवार को विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के साथ सहकारिता एवं कृषि क्षेत्र की समीक्षा बैठक की। बैठक में सहकारी समितियों के पुनर्जीवन और उर्वरक उपलब्धता की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।

प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि सभी समितियों में भुगतान हेतु क्यूआर कोड की व्यवस्था लागू की जाए। साथ ही समितियों में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ानेसोलर पैनल लगानेकंप्यूटराइजेशनरेनोवेशन और गोदामों की संख्या बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि इनएक्टिव समितियों को एक्टिव किया जाए और सचिवों की कमी होने पर स्थानीय स्तर पर अंशकालिक भर्ती की जाए ताकि उर्वरक वितरण केंद्र नियमित रूप से संचालित हो सकें।

बैठक में जिला प्रबंधक पीसीएफ को संडीला स्थित नए गोदाम में औपचारिकताएं पूरी कर नया उर्वरक केंद्र खोलने के निर्देश दिए गए। महाप्रबंधक सहकारी बैंक को ऋण वसूली अभियान को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करने और समितियों पर उर्वरक बिक्री से प्राप्त धनराशि तुरंत बैंक में जमा कराने के लिए सख्त हिदायत दी गई।

जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव को अवगत कराया कि उनके स्तर से नियमित रूप से उर्वरक वितरण की समीक्षा की जा रही है और वर्तमान में खाद की उपलब्धता व वितरण की स्थिति संतोषजनक है।

बैठक में एडीएम न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठीजिलाकृषि अधिकारीएआर कोऑपरेटिवजिला प्रबंधक पीसीएफक्षेत्रीय प्रबंधक इफकोअपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित सहकारी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

नवीनतम समाचार

मुख्य समाचार

लोहिया दर्पण में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको नवीनतम और सबसे सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं हमारा लक्ष्य निष्पक्ष और देश दुनिया की  हर छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुँचाना है। सच्ची खबरों के जरिए हम आपसे सहकार बढ़ाना चाहते हैं और संवाद स्थापित करना चाहते हैं।

नवीनतम समाचार

प्रमुख समाचार

कॉपीराइट © 2025 लोहिया दर्पण। सर्वाधिकार सुरक्षित