बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान तिरंगे का अपमान होने के आरोप लगे हैं. राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान सुपौल के हुसैन चौक पर झंडे की लूट के दौरान तिरंगे का अपमान देखने को मिला. इस दौरान सड़क पर गिरे तिरंगे को कार्यकर्ता पैरों के तले रौंदते देखे गए. लेकिन किसी की नजर तिरंगे के अपमान पर नही गयी हालांकि राहुल की वोट अधिकार यात्रा से सुपौल से निकलकर मधुबनी में प्रवेश कर चुकी है.
फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका इन दिनों भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
इस दौरे में दोनों देशों के बीच 17 बड़े समझौते हुए हैं, जिनमें स्वास्थ्य, रक्षा, व्यापार और शिक्षा जैसे अहम क्षेत्र शामिल हैं।”