मुख्यमंत्री पर्यटन स्थल विकास योजना के तहत रायबरेली के मंदिर परिसरों और उनके आसपास के क्षेत्रों का पर्यटन विकास किया जाएगा। इसके लिए 5.75 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि विकासखंड डीह स्थित ठाकुर बाबा मंदिर ग्राम किन्नावा के लिए एक करोड़ रुपये, परशुराम घाट के लिए एक करोड़ रुपये, ग्राम पंचायत चितचनियां स्थित शिव मंदिर, ग्राम कत्रावां बछरावां में मुडियाडीह आश्रम और चामुंडा शक्तिपीठ प्राचीन मंदिर के विकास के लिए एक-एक करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। बताया कि ग्राम सभा कोडरस बुजुर्ग स्थित बुढ़ेश्वर मंदिर के के लिए 75 लाख रुपये की, हरचंदपुर के गहिरेश्वर बाबा गहिरी स्थल के विकास के लिए 50-50 लाख रुपये तथा विकास खंड सरेनी के तेलारकुटी व बाजपेईपुर स्थित गेगासो मां गंगा तट पर पर्यटन कार्यों के लिए 50 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है।
बताया कि मुख्यमंत्री पर्यटन स्थल विकास योजना अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष के मूल बजट में 4,40,000 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें 350 नई परियोजनाओं के लिए अनुमानित धनराशि 35,985 लाख रुपये की धनराशि रखी गई है। इसके अलावा अगले वर्ष की क्रियान्वित परियोजनाओं के लिए 28000 लाख रुपये की धनराशि अनुमोदित की गई है।