https://www.facebook.com/share/r/1CU1vP2qqP/
ये महाशय महिलाओं के अंत:वस्त्रों का साइज और नंबर पूछते थे.. महिलाओं को अपने कमरे में बुलाकर इधर-उधर छूते थे.. उनसे अश्लील बातें करते थे, अश्लील प्रस्ताव रखते थे.. इनका नाम जय किशन सिंह है. पूर्व आईपीएस और वर्तमान सरकार में समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरुण के पीएस हैं. आज जब मंत्री जी गोमती नगर के भागीदारी भवन स्थित दफ्तर पहुंचे तो एक पीड़िता उनके सामने फूट-फूट कर रोने लगी. महिला ने मंत्री जी को अपने साथ होने वाली शर्मनाक करतूत की जानकारी दी. अपने दफ्तर में महिला कर्मचारी के साथ शोषण की दास्तान सुनकर मंत्री जी के होश उड़ गए. उनके क्रोध का ठिकाना न रहा.. आगबबूला मंत्री जी ने गोमती नगर थाना की पुलिस को अपने ऑफिस बुलवाकर पीएस को गिरफ्तार कर दिया है.