Share It:

महंत देवीपाटन मंदिर में शारदीय नवरात्रि मेला तैयारियों की बैठक संपन्न विशेष ध्यान दिया जाये

रिपोर्ट ऋषिडीएम ने कहा:

सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ मेले को सकुशल, सुचारू रूप से संपन्न कराएंगे। समय से सारी तैयारियां पूरी की जाएं और कमियों को दूर किया जाए।” 

 

 

उपस्थित अधिकारी

बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी तुलसीपुर, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, एआरएम रोडवेज व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

महंत योगी मिथलेश जी द्वारा अहम सुझाव दिए गए।

सफाई व्यवस्था और फॉगिंग

  • एसडीएम तुलसीपुर को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया।

  • पंचायती राज विभाग द्वारा 200 से अधिक सफाई कर्मी तैनात होंगे।

  • नगर पंचायत तुलसीपुर द्वारा भी अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाए जाएंगे।

  • डीएम ने सभी सफाई कर्मियों की ड्यूटी रोस्टर वाइज लगाने का निर्देश दिया।

  • मेला क्षेत्र में नियमित फॉगिंग प्रारंभ करने के आदेश दिए गए।

स्वास्थ्य और जल आपूर्ति

  • मेले में 24×7 मेडिकल टीम तैनात रहेगी।

  • पर्याप्त पेयजल टैंकर लगाए जाएंगे।

  • सभी हैंडपंप की मरम्मत कराई जाएगी।

  • प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था होगी।

  • पर्याप्त मोबाइल शौचालय और रैन बसेरा की सुविधा दी जाएगी।

यातायात और विद्युत व्यवस्था

  • सभी मार्गों पर पर्याप्त सरकारी व प्राइवेट बसों का संचालन।

  • किराया सूची और टाइम टेबल के बैनर लगाए जाएंगे

  • देवीपाटन मंदिर से जुड़े सभी मार्गों का चौड़ीकरण एवं मरम्मत होगी।

  • 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हेतु मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था।

  • विद्युत पोल की रैपिंग और तारों की टाइटनिंग का कार्य।

सुरक्षा व्यवस्था

  • मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।

  • अस्थायी थाना और सेक्टरवार चौकियां बनाई जाएंगी।

  • मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

कृषि मेला और जनकल्याणकारी योजनाएं

  • नवरात्रि के दौरान 09 दिवसीय कृषि मेले का आयोजन।

  • विभिन्न विभागों के जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे।

पात्र लोगों के आवेदन फॉर्म मौके पर भरे जाएंगे।

 महंत देवीपाटन मंदिर श्री मिथलेश नाथ योगी जी की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में शारदीय नवरात्रि मेला की तैयारियों की बैठक संपन्न हुई।

22 सितंबर 2025 से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्रि मेले को सकुशल, सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने हेतु एक माह पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक देवीपाटन मंदिर में हुई। बैठक की अध्यक्षता महंत श्री मिथलेश नाथ योगी ने की, जबकि डीएम श्री पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार मौजूद रहे।

बैठक में हुई मुख्य चर्चाएं

बैठक में मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, श्रद्धालुओं के लिए शुलभ शौचालय, जल निकासी की व्यवस्था, देवीपाटन मंदिर को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों की मरम्मत, रैन बसेरा, बसों एवं ट्रेन की सुलभ उपलब्धता, पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त शौचालय की व्यवस्था, कूड़ा प्रबंधन आदि पर गहन चर्चा की गई।

नवीनतम समाचार

मुख्य समाचार

लोहिया दर्पण में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको नवीनतम और सबसे सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं हमारा लक्ष्य निष्पक्ष और देश दुनिया की  हर छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुँचाना है। सच्ची खबरों के जरिए हम आपसे सहकार बढ़ाना चाहते हैं और संवाद स्थापित करना चाहते हैं।

नवीनतम समाचार

प्रमुख समाचार

कॉपीराइट © 2025 लोहिया दर्पण। सर्वाधिकार सुरक्षित