पुलिस ने बताया कि करीब आठ महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए लड़की की दोस्ती शिवा से हुई थी. नालगोंडा का रहने वाला शिवा DJ का काम करता था. दोनों अक्सर मिलते. जब उनके इस रिश्ते के बारे में मां को पता चला तो उन्होंने कथित तौर पर इसका विरोध किया.
हैदराबाद में एक महिला एक्टिविस्ट को कथित तौर पर उसी की बेटी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मार डाला. आरोपी बेटी नाबालिग है, जबकि युवक पी शिवा की उम्र महज 19 साल है. वहीं मृतक महिला 39 साल की थी. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में बेटी ने मां पर उसे टॉर्चर करने का आरोप लगाया है.
घटना हैदराबाद के बालानगर जोन की है. मृतक महिला यहां अपनी दो बेटियों के साथ रहती थी और अकेले उनकी परवरिश कर रही थी. मृतक की बहन ने बताया कि कुछ साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी. वो ‘कला सारथी’ नाम की संस्था में हैंडी क्राफ्ट वर्कर के तौर पर काम करती थीं.
आरोपी बेटी की उम्र 16 साल बताई जा रही है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि करीब आठ महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए लड़की की दोस्ती शिवा से हुई थी. नालगोंडा का रहने वाला शिवा DJ का काम करता था. दोनों अक्सर मिलते. जब उनके इस रिश्ते के बारे में मां को पता चला तो उन्होंने कथित तौर पर इसका विरोध किया.रिपोर्ट के मुताबिक इंस्पेक्टर टी. राजू ने बताया कि बीती 19 जून को नाबालिग बेटी शिवा घर छोड़कर शिवा के साथ चली गई थी. इसके बाद मां ने पुलिस में नाबालिग बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस उसे ढूंढ़कर घर ले आई. बेटी का दावा है कि वापस आने के बाद मां ने उसे घर से भागने के लिए डांट लगाई थी.