Share It:

बिहार विधानसभा चुनाव

दो वोटर कार्ड होने पर कानूनी एक्शन संभव? क्या तेजस्वी यादव के चुनाव लड़ने में आएगी बाधा
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि उन्होंने …

 

 

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि उन्होंने पिछले साल के लोकसभा चुनाव में EPIC नंबर RAB2916120 वाले वोटर आई कार्ड से मतदान किया था,, जो अब ड्राफ्ट रोल से गायब है. इसके बजाय चुनाव आयोग ने ECI लिस्ट में तेजस्वी का नाम EPIC नंबर RAB0456228 के साथ दर्ज है. अब इसे लेकर ही तेजस्वी की  .की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि उनके पास दो-दो वोटर आई कार्ड हैं. बिहार में चुनाव आयोग की तरफ से चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR को लेकर पहले से ही सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. अब पूर्व उपमुख्यमंत्री और व

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पास दो वोटर कार्ड होने का मामला गरमा गया है. चुनाव आयोग ने रविवार को चिट्ठी लिखकर आरजेडी नेता तेजस्वी से मतदाता पहचान पत्र (EPIC) नंबर का ब्यौरा देने को कहा है

नवीनतम समाचार

मुख्य समाचार

लोहिया दर्पण में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको नवीनतम और सबसे सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं हमारा लक्ष्य निष्पक्ष और देश दुनिया की  हर छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुँचाना है। सच्ची खबरों के जरिए हम आपसे सहकार बढ़ाना चाहते हैं और संवाद स्थापित करना चाहते हैं।

नवीनतम समाचार

प्रमुख समाचार

कॉपीराइट © 2025 लोहिया दर्पण। सर्वाधिकार सुरक्षित