बिहार चुनाव के लिए सपा के स्टार प्रचारक घोषित

शिवपाल-रामगोपाल नहीं, आजम खान शामिल
लखनऊ । लोहिया दर्पण ब्यूरो
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी। सूची में रामगोपाल और शिवपाल यादव का नाम नहीं है। अखिलेश यादव, किरणमय नंदा, आजम खान और तेज प्रताप यादव का नाम शामिल है। तेज प्रताप लालू प्रसाद यादव के दामाद भी हैं।
इस समय बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक घमासान चल रहा है। समाजवादी पार्टी वहां चुनाव मैदान में नहीं है। इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार में ताकत लगा रही है। पार्टी के स्टार प्रचारक बिहार विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव भी शनिवार से दौरा शुरू करने जा रहे हैं। पार्टी ने प्रचारकों की सूची ऐसी तैयार की है जिससे जातीय मतदाताओं को इंडी गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में करने में मदद मिले। दलित चेहरे के रूप में अयोध्या के चर्चित सांसद अवधेश प्रसाद के साथ ही जौनपुर के मछलीशहर से पार्टी सांसद प्रिया सरोज का नाम भी शामिल किया गया है।
दूसरी ओर पिछड़े वर्ग के नेताओं में नरेश उत्तम पटेल, रमाशंकर विद्यार्थी, बाबू सिंह कुशवाहा, लालजी वर्मा, छोटेलाल खरवार, पप्पू निषाद शामिल हैं जबकि भूमिहार मतदाताओं को ध्यान में रखते हुएएराजीव राय को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। ब्राह्मïण मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए सनातन पांडेय और ठाकुर नेताओं में गाजीपुर से विधायक ओमप्रकाश सिंह के साथ ही मुस्लिम नेताओं में आजम खान, अफजाल अंसारी और इकरा हसन को शामिल किया गया है। ये सभी स्टार प्रचारक इंडी गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने का काम करेंगे। स्टार प्रचारकों की सूची में काशीनाथ यादव, धर्मेंद्र सोलंकी, छोटेलाल खरवार, लालजी वर्मा का नाम भी शामिल है। समाजवादी पार्टी को उम्मीद है कि उनके स्टार प्रचारक इंडी गठबंधन प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने में अहम भूमिका अदा करेंगे।












