
आज दिनांक 13.10.2025 को कार्यालय महाप्रबंधक (वित्त), डाक लेखा के निवेदिता सभागार कक्ष’ में ‘बजट एवम् बजट कार्यान्वयन’ कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला का उद्घाटन श्री संगीत कुमार, महाप्रबंधक (वित्त) डाक लेखा कार्यालय एवम् श्रीमती आयुषी राय, निदेशक, डाक लेखा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश परिमंडल के क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के अंतर्गत कार्यरत सभी मंडलीय प्रमुख एवम् लेखाकार / कार्यालय सहायक उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला द्वारा प्रभावी बजट प्रबंधन, आवंटित धन के समयबद्ध एवम् पारदर्शी व्यय को सुनिश्चित करने, राजस्व को बढ़ाने के नवीन तरीकों पर श्री धीरज श्रीवास्तव, वरिष्ठ लेखाधिकारी (बजट / आई एफ ए) एवम् उनकी टीम ने विस्तार से प्रकाश डाला, ताकि भविष्य में योजनाबद्ध और पारदर्शी तरीके से बजट का उपयोग किया जा सके ।
मुख्य वक्ता के रूप में श्री संगीत कुमार ने डाक विभाग में आय और व्यय के सम्बन्ध में संतुलन बनाने तथा सही लेखा मद में प्रविष्टि एवम् वित्तीय नियंत्रण के संबंध में सहभागियों से चर्चा की।
इस कार्यशाला में मुख्य रूप से श्री विक्रम एम् पारागी, सहायक लेखाधिकारी (बजट), श्रीमती अंजलि गौतम, सहायक लेखाधिकारी (आई एफ ए), श्री अभिषेक कुमार (व. ले.) एवम् अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
डाक लेखा कार्यालय, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश परिमंडल के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में बजट आवंटन एवम् वित्तीय प्रबंधन सम्वन्धी कार्यशाला का आयोजन करके एक अनूठी पहल पेश की है।












