फिर हुई कालाबाजारी बाजपेई खाद भंडार गौरिया झाल
सीतापुर / तहसील क्षेत्र लहरपुर आधा दर्जन दुकानों पर पिछले एक सप्ताह से यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है कहीं-कहीं तो रात में ही यूरिया की कालाबाजारी हो रही है ग्रामीणों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई न होन एक चर्चा का विषय बना हुआ है
क्षेत्र के गौरिया झाल में 4 दिन पूर्व अधिक मूल्य पर बिक्री की गई थी जिसकी खबर लोहिया दर्पण द्वारा प्रकाशित भी की गई थी इसके बाद फिर शनिवार को फिर से अधिक रेट पर यूरिया की बिक्री की गई वहीं शुक्रवार की रात शेरपुर एक दुकानदार द्वारा रातों-रात यूरिया की सप्लाई कर दी गई ग्रामीणों द्वारा लहरपुर एसडीएम को फोन भी किया गया वहीं शनिवार की रात करश्यौरा निवासी अमीर अली एक दुकानदार द्वारा अपने ही घर पर रात में यूरिया की सप्लाई कर दी गई वहीं रविवार को फिर शेरपुर में एक दुकानदार द्वारा दिन दहाड़े यूरिया की सप्लाई अधिक रेट पर की गई जिस पर कई किसानों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट भी किया गया फिर भी अधिकारियों के कान मे जू तक नहीं रेगी है इस संबंध में जब लहरपुर एसडीएम आकांक्षा गौतम को फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा