नैमिषारण्य
रिपोर्ट: विवेक शास्त्री
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने नैमिषारण्य क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर उनकी प्रगति का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने नैमिषारण्य बाईपास, राजघाट, चक्रतीर्थ, इंट्रेंस प्लाजा, सीतापुर रोड पर पार्किंग और यात्री सुविधा केंद्र जैसे प्रमुख स्थानों पर निर्माण कार्यों की समीक्षा की ।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बाईपास के लिए अधिग्रहीत भूमि को निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्यदायी संस्था को शीघ्र हस्तांतरित किया जाए और मुआवजों का भुगतान समय पर सुनिश्चित हो । ट्रैक्टर-ट्रॉली पार्किंग स्थल पर धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए । जिलाधिकारी ने राजघाट पर हाईमास्ट लाइट, भूमि समतलीकरण, ट्री-गार्ड, पेयजल और अन्य सुविधाओं की स्थापना पर जोर दिया । स्वच्छता व्यवस्था को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए उन्होंने सभी स्थानों पर नियमित सफाई सुनिश्चित करने और नालों की मरम्मत का आदेश दिया । चक्रतीर्थ और राजघाट पर सफाई टीमें तैनात करने, लापरवाह कर्मियों को हटाने और सफाई कर्मियों की जानकारी फ्लेक्स बोर्ड पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए । उपजिलाधिकारी मिश्रिख को स्वच्छता व्यवस्था की नियमित निगरानी का जिम्मा सौंपा गया ।
निरीक्षण के बाद नैमिषारण्य के निरीक्षण भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई । बैठक में सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूरा करने, डीपीआर शीघ्र तैयार करने और अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए । धीमी प्रगति वाले कार्यों के लिए कार्यदायी संस्थाओं को प्रगति में सुधार लाने की चेतावनी दी गई । भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण की प्रक्रिया को तेज करने पर भी जोर दिया गया । बैठक में अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा, उप निदेशक पर्यटन कल्याण सिंह सहित अन्य अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।