By- विवेक
नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने मंदिर परिसर और चक्रतीर्थ की व्यवस्थाओं की की समीक्षा।
नैमिषारण्य में नवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मां ललिता देवी मंदिर व चक्रतीर्थ का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सीमा भार्गव और उपजिलाधिकारी मिश्रिख शैलेन्द्र कुमार मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, सादी वर्दी में पुलिस की तैनाती और आपातकालीन मार्ग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही मंदिर के जलाशय की सफाई, चिकित्सा शिविर की स्थापना, पर्याप्त पेयजल, टॉयलेट, पार्किंग स्थल तथा स्वागत द्वार और बेरिकेटिंग की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए भीड़ प्रबंधन पर विशेष जोर दिया गया।
चक्रतीर्थ क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने सफाई, जल निकासी और उचित प्रकाश व्यवस्था के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए। नैमिषारण्य के अतिविशिष्ट अतिथि गृह में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने बिजली सुरक्षा, अग्निशमन की व्यवस्था, नालों की सफाई, पेयजल आपूर्ति और गड्ढामुक्त सड़कों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने नवरात्रि के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पर कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस बल को मौके पर तैनात किया जाएगा।
अधिकारियों ने परंपरागत आयोजनों को प्राथमिकता देने और विभागों के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवरात्रि पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न हो।