Share It:

दर्दनाक हादसा: शाहजहांपुर में रेल हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

शाहजहांपुर। बुधवार शाम शाहजहांपुर में हुए एक भीषण रेल हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब बाइक पर सवार पति-पत्नी, उनके दो छोटे बच्चे और एक रिश्तेदार रेलवे लाइन पार करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही गरीब रथ ट्रेन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रेन की चपेट में आने से शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। रेलवे ट्रैक पर कुछ मीटर के दायरे में कटे हुए हाथ, पैर और सिर पड़े मिले। चारों ओर खून फैला हुआ था। बाइक ट्रेन में फंसकर करीब 500 मीटर तक घिसटती चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रैक पर बिखरे शवों के अवशेषों को पॉलिथीन में एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। यह हादसा बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे रोजा जंक्शन के पास स्थित पावर केबिन के निकट हुआ। मृतकों की पहचान थाना निगोही क्षेत्र के गांव बिकन्ना निवासी सेठपाल, उनकी पत्नी पूजा और उनके दो बच्चे सूर्या (4) व निधि (5) के रूप में हुई है। हादसे में सेठपाल के साढ़ू हरिओम की भी मौत हो गई, जो लखीमपुर खीरी जिले के थाना उचौलिया क्षेत्र के बनके गांव के निवासी थे।

परिजनों के अनुसार सेठपाल बुधवार सुबह परिवार के साथ अपने साढ़ू हरिओम के घर आए थे। शाम को सभी लोग एक ही बाइक से रोजा में लगने वाले बुध बाजार गए थे, जहां घरेलू सामान की खरीदारी की। वापस लौटते समय रोजा जंक्शन के पास रेलवे कर्मचारियों के लिए बनी बिना फाटक वाली क्रॉसिंग से ट्रैक पार करते वक्त अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ ट्रेन आ गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। रेलवे पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार सभी पांच लोग एक ही बाइक पर सवार थे और रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से यह दुर्घटना हुई।

साढू के घर आया था परिवार
रोते बिलखते परिवार के लोगों ने बताया कि ओमपाल के साढू सेठपाल आज अपने परिवार के साथ हरिओम के घर आए थे। दोपहर में उनके ही घर रुके। शाम को सभी लोग हरिओम के साथ बाइक से रोजा में लगने वाले बुध बाजार आए। यहां सभी ने घर की गृहस्थी का सामान खरीदा। खरीदारी के बाद सभी लोग एक ही बाइक से हरिओम के घर लौट रहे थे।

नवीनतम समाचार

मुख्य समाचार

लोहिया दर्पण में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको नवीनतम और सबसे सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं हमारा लक्ष्य निष्पक्ष और देश दुनिया की  हर छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुँचाना है। सच्ची खबरों के जरिए हम आपसे सहकार बढ़ाना चाहते हैं और संवाद स्थापित करना चाहते हैं।

नवीनतम समाचार

प्रमुख समाचार

कॉपीराइट © 2025 लोहिया दर्पण। सर्वाधिकार सुरक्षित