Share It:

टोल प्लाजा पर ऑपरेशन सिंदूर के फौजी को कर्मचारियों ने पीटा cctv पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार. NHAI ने टोल जमा करने वाली एजेंसी की सेवा समाप्त कर 20 लाख रुपए का लगाया जुर्माना.

पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार. NHAI ने टोल जमा करने वाली एजेंसी की सेवा समाप्त कर 20 लाख रुपए का लगाया जुर्माना.

सेना के जवान को पीटने के मामले में NHAI की बड़ी कार्रवाई,
NHAI ने भूनी टोल प्लाजा पर 20 लाख रूपये की पेनाल्टी लगाई,
इसके साथ भविष्य के लिए लाइसेंस भी रद्द करने की प्रकिया भी प्रारंभ कर दी गई,
सेना के जवान को टोल कर्मियों ने निर्मम तरीके से पीटा था,
जवान कपिल के बुजुर्ग पिता और भाई हाथ जोड़कर टोल पर तैनात गुंडों के आगे गिड़गिड़ाते रहे थे,
सुबह से ही आज ग्रामीणों का आक्रोश टोल प्लाजा पर देखने को मिला था,
ग्रामीणों का आरोप है संगीन धाराओं में लिप्त गुंडे टोल पर करते हैं मनमानी,
जवान को पीटने वाले आरोपियों पर होनी चाहिए NSA के तहत कार्रवाई।

मेरठः मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात टोलकर्मियों ने एक फौजी के साथ मारपीट कर दी. आरोप है कि फौजी को टोल कर्मियों ने बेरहमी से पीटा. फौजी को उसका चचेरा भाई दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने जा रहा था. फौजी श्रीनगर ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहा था. यह फौजी ऑपरेशन सिंदूर में भी शामिल रहा है. मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.cctv
फौजी के साथ हुई मारपीट के बाद स्थानीय लोगों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर टोल पर हंगामा किया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने वहां जाम भी लगा दिया. पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लोगों में फौजी की पिटाई से नाराजगी है.पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार. NHAI ने टोल जमा करने वाली एजेंसी की सेवा समाप्त कर 20 लाख रुपए का लगाया जुर्माना.सोमवार की दोपहर सैकड़ों लोग टोल प्लाजा पर पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने टोल पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया, जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. इसके बाद वहां कई थानों की पुलिस को भी बुला लिया गया. गुस्साए लोगों ने वहां न सिर्फ हंगामा किया बल्कि तोफोड़ भी की.
गुस्साए ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर पंचायत शुरू कर दी. आनन फानन में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे. गुस्साए लोगों ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. जिस पर एसपी देहात ने उन्हें शांत करने की कोशिश की.
क्या था मामलाः जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात को मेरठ के सरुरपुर में करनाल हाईवे पर भूनी टोल प्लाजा पर कर्मचारियों ने एक फौजी को बेरहमी से पीट डाला. फौजी कांवड़ यात्रा के लिए छुट्टी पर आया था और अब श्रीनगर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए दिल्ली से फ्लाइट पकड़ने जा रहा था. आरोप है कि फौजी को लोहे के पिलर से बांधकर पीटा गया.

नवीनतम समाचार

मुख्य समाचार

लोहिया दर्पण में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको नवीनतम और सबसे सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं हमारा लक्ष्य निष्पक्ष और देश दुनिया की  हर छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुँचाना है। सच्ची खबरों के जरिए हम आपसे सहकार बढ़ाना चाहते हैं और संवाद स्थापित करना चाहते हैं।

नवीनतम समाचार

प्रमुख समाचार

कॉपीराइट © 2025 लोहिया दर्पण। सर्वाधिकार सुरक्षित