घटना 8 अक्टूबर की देर रात लखनऊ के चिनहट थानाक्षेत्र में हुई, जिसमें अभय सिंह और उनके मित्र सरताज हुसैन पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया। लगभग तीन दर्जन लोग पहले से योजना बनाकर ईंट-पत्थरों और हथियारों से हमला करने पहुंचे थे।
घटना का क्रम
सरताज हुसैन का अपने परिवार के साथ जमीन को लेकर विवाद है, जिस पर अदालत ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया हुआ है। सरताज अपने मित्र अभय सिंह से मिलने पहुंचे थे। विपक्षियों को इस मुलाकात की जानकारी थी।विपक्षियों ने रणनीति के तहत अचानक हमला किया। हमले में नामजद आरोपी: सलमान, फरहान, साद, फैज (पुत्र जियाउल हक, निवासी भरवारा), सैफ और जैद (पुत्र मुदब्बिर हुसैन, निवासी निजामपुर मल्हौर)।
इनके साथ 15–20 अज्ञात लोग भी हमले में शामिल थे।
गंभीर आरोप
तनवीर तबस्सुम (सरताज की बहन) के अनुसार रिहान पुत्र जियाउल हक ने अभय सिंह की पिस्टल छीनकर सरताज पर हत्या की नीयत से गोली चलाई, जो उनके सिर के पास से गुज़री।
वायरल वीडियो में कई लोग ईंट-पत्थरों से हमला करते दिख रहे हैं।
अभय और सरताज ने कुछ समय स्कॉर्पियो के पीछे छुपकर बचाव किया, बाद में अभय ने अपनी रक्षा के लिए असलहे का इस्तेमाल किया।
पुलिस कार्रवाई
चिनहट थाना पुलिस ने 8 नामजद और 15–20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर विकास कुमार तिवारी को सौंपी गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।












