Share It:

औरैया- किशाेर की रोटावेटर में फंसकर मौत

औरैया-

By- Ghanshyam

उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव में रविवार काे खेत जोतते समय विशाल (15) पुत्र किशन दोहरे की ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। थाना प्रभारी रुद्ध प्रताप ने बताया कि आज सुबह किशाेर विशाल खेत में काम कर रहा था। अचानक फिसलकर वह ट्रैक्टर से चल रही राेटावेटर मशीन में फंस गया और चीखने लगा। खेत में मौजूद लोग जब तक चीख-पुकार सुनकर राेटावेटर काे बंद करने के लिए दौड़े, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसकी माैके पर ही माैत हाे गई थी। इस सूचना के मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानेदार ने बताया कि घटना के समय ट्रैक्टर चला रहा चालक कल्लू दुबे मौके से ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश करते हुए घटना में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

नवीनतम समाचार

मुख्य समाचार

लोहिया दर्पण में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको नवीनतम और सबसे सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं हमारा लक्ष्य निष्पक्ष और देश दुनिया की  हर छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुँचाना है। सच्ची खबरों के जरिए हम आपसे सहकार बढ़ाना चाहते हैं और संवाद स्थापित करना चाहते हैं।

नवीनतम समाचार

प्रमुख समाचार

कॉपीराइट © 2025 लोहिया दर्पण। सर्वाधिकार सुरक्षित