Share It:

इजरायल पर 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी💥

  • इजरायल और ईरान के बीच महाजंग जैसे हालात ईरान के भीषण हमले से तेल अबीव तक मवी मारी तबाही

इजरायल और ईरान के बीच महाजंग होती दिख रही है। इजरायल के हमले के बाद अब ईरान ने भीषण पलटवार किया है। ईरान ने इजरायल पर 150 से भी ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया और कई प्रमुख इजरायली इलाकों को निशाना बनाया। इसमें इजरायल के आबादी वाले इलाके भी चपेट में आए और इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा। हमले में कितने लोग हताहत और घायल हुए। इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन ईरानी हमले की चपेट में इजरायली लोग भी आये हैं।

ईरान के अंधाधुंध हमले से इजरायल की राजधानी तेल अवीव तक तबाही मची है। ईरान के हमले की वजह से पूरा तेल अवीव धुआं-धुआं दिखा। इजरायल में आसमान से लेकर जमीन तक धमाकों और धुएं की तस्वीर देखी जा रही थी। ईरान के इस हमले में इजरायल के डिफेंस वार मिनिस्ट्री को नुकसान पहुंचाने का बहुत बड़ा दावा किया जा रहा है। ईरान के हमले के बाद इजरायली इलाकों से महामहिम से मिले मुख्यमंत्री निपटने के लिए इजरायल ने पहले से ही बड़े पैमाने पर एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम और एरो श्री हाइपरसोनिक इंटरसेप्टर को तैनात कर रखा था। इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने अधिकतर ईरानी बैलिस्टिक मिसराइलों को आसमान में ही इंटरसेप्ट किया, लेकिन बताया जा रहा है कि, 5 से 6 बैलेस्टिक मिसाइलें तेल अवीव में गिरीं हैं। ईरान ने भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर रात में इजरायल पर हमला बोला। ईरानी हमले के चलते इजरायल में रातभर सायरन बजते रहे। बताया जाता है कि, ईरान के हमले से पहले इजरायल ने दूसरी बार ईरान पर हमला बोला था। यह हमला कल के हमले के विनाश की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं। इमारतों और गाड़ियों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। ईरानी हमले में कई इजरायली इमारतें खंडहर बन गई हैं। ईरानी हमले के बाद तेल अवीव के आसमान में एयर डिफेंस सिस्टम और बैलिस्टिक मिसाइलों की खुब जंग दिखी। ईरानी मिसाइलों के जखीरे से बाद दूसरा हमला था। इस बीच ईरान के हमले को लेकर आईडीएफ ने अयान जारी करते हुए

 

बेंजामिन नेतन्याहू ने नरेन्द्र मोदी से की बात

 

ईरान पर हमले के बाद कल रात इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दुनिया के तमाम देशों के नेताओं से फोन पर बात की। इस कड़ी में पीएम मोदी से भी नेतन्याहू की बात हुई। बातचीत में नेतन्याहू ने ईरान पर हमले को लेकर इजरायल का पक्ष बताया। वहीं नेतन्याहू ने ईरान को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि ये तो अभी सिर्फ शुरुआत है। अभी और तबाही मचनी बाकी है। बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। हमारा मकसद इजरायल के अस्तित्व के समक्ष बने ईरान के खतरे को खत्म करना है।कहा कि, ईरान ने पिछले कुछ घंटों में इजरायल की ओर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। इन मिसाइलों से इजरायली नागरिकों के इलाकों को भी निशाना बनाया गया है, लेकिन आईडीएफ ईरान को हमारे नागरिकों पर हमला करने की अनुमति नहीं दे सकता और न ही देगा।

 

इजरायल के हमले के जवाब के ईरानी हमलों को निष्क्रिय कर रहा इजरायल रूशलम। इजरायल ईरान की ओर से जवाबी में हमले में दागी मिसाइलों को अमेरिकी वायु रक्षा प्रणाली और एक नौसैनिक विध्वंसक की मदद से निष्क्रिय कर रहा है। एक अमेरिकी अधिकारी ने आरआईए नोवोस्ती को बताया कि अमेरिका ने इजराइल को ईरान की मिसाइलों को रोकने में मदद दी है। अमेरिकी अधिकारियों ने ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ को बताया कि देश के पास पश्चिम एशिया में जमीन पर आधारित पैट्रियट मिसाइल रक्षा प्रणाली और टर्मिनल हाई एल्टीट्‌यूड एयर डिफेंस सिस्टम दोनों है।रूप में हमला करने के बाद ईरान ने इजरायल को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता खमेनेई ने संदेश दिया है कि जिस जघन्य अपराध को यहूदी राष्ट्रवादी शासन ने अंजाम दिया है, उससे वह बच नहीं पाएगा। बता दें कि, जब इजरायल ने एक दिन पहले ईरान पर हमला किया और ईरानी सैन्य ठिकानों व परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें ईरानी के सैन्य चीफ समेत सेना के कई बड़े अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। इसे देखते हुए यह माना जा रहा था कि ईरान चुप नहीं बैठेगा। ईरान ने हमले के बाद ही अपनी तैयारी के वीडियो जारी करने शुरू कर दिए थे। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार को कहा कि ईरान के सशस्त्र बल इजरायल का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि इजरायली शासन ने बड़ी गलती कर दी है। एक गंभीर त्रुटि की है, और एक लापरवाह कार्य किया है। ईश्वर की कृपा से, इसके परिणाम उस शासन को बर्बाद कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बल तैयार है।

नवीनतम समाचार

मुख्य समाचार

लोहिया दर्पण में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको नवीनतम और सबसे सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं हमारा लक्ष्य निष्पक्ष और देश दुनिया की  हर छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुँचाना है। सच्ची खबरों के जरिए हम आपसे सहकार बढ़ाना चाहते हैं और संवाद स्थापित करना चाहते हैं।

नवीनतम समाचार

प्रमुख समाचार

कॉपीराइट © 2025 लोहिया दर्पण। सर्वाधिकार सुरक्षित