Share It:

आगरा : चौकी इंचार्ज सहित आठ पुलिस कर्मी निलंबित

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में तैनात पुलिस उपायुक्त नगर सोनम कुमार ने गुरुवार रात बालूगंज चौकी प्रभारी समेत आठ पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है। पुलिस कर्मियों के अपनी ड्यूटी के प्रति शिथिलता के चलते यह गाज उन पर गिरी है।

पुलिस उपायुक्त नगर सोनम कुमार मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र निवासी राकेश मथुरिया से 23 जुलाई को पुलिस कमिश्नर आवास मोड़ पर लूट हो गई थी। चाैकी पुलिस ने इसमें कुछ बदमाशों को पकड़ा। बाद पता चला कि सेंटिग से यह सभी बदमाश पकड़े गए हैं और एक बदमाश को फरार दिखाया गया है। इसके बाद इस खुलासे को लेकर पुलिस पर सवाल उठने लगे। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो देर रात पुलिस उपायुक्त नगर ड्यूटी के प्रति लापरवाही और शिथिलता बरतने पर बालूगंज चाैकी प्रभारी अमित कुमार, दारोगा राहुल गिरी, अंकित, विनय धामा, मुख्य आरक्षी धर्मेँद्र कुमार, आलोक कुमार, आरक्षी विकास यादव और मोहम्मद आमिर आलम को निलंबित कर दिया है। पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।

नवीनतम समाचार

मुख्य समाचार

लोहिया दर्पण में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको नवीनतम और सबसे सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं हमारा लक्ष्य निष्पक्ष और देश दुनिया की  हर छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुँचाना है। सच्ची खबरों के जरिए हम आपसे सहकार बढ़ाना चाहते हैं और संवाद स्थापित करना चाहते हैं।

नवीनतम समाचार

प्रमुख समाचार

कॉपीराइट © 2025 लोहिया दर्पण। सर्वाधिकार सुरक्षित