लोहिया दर्पण संवाददाता
बलरामपुर/ सादुल्लाह नगर।थाना क्षेत्र के अमघटी जंगल में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की नग्न अवस्था में पड़ी लाश देखी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान कर्ता राम उर्फ करतू वर्मा उम्र 35 पुत्र बालेदीन वर्मा निवासी गोकुला बुजुर्ग (मौहरवा) के रूप में हुई है। मृतक भैंस खरीदने बेचने का कार्य करता था। पत्नी सुमित्रा देवी उसके तीन बेटियां राधा, रुक्मणी, लक्ष्मी और दो बेटे श्यामू , गोलू हैं। वह मृतक तीन भाइयों में मझिला था। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे और क्षेत्राधिकार राघवेंद्र सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किया, पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की व शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।