स्वतंत्रता दिवस से लागू होगी नई व्यवस्था
नई दिल्ली। लोहिया दर्पण
बार-बार टोल टैक्स भरने की टेशन खत्म होने जा रही है। अब सिर्फ 3000 रुपये में सालभर के टोल टैक्स की छुट्टझे हो जाएगी। दरअसल, केंद्र सरकार ने टोल टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत अब निजी वाहनों के लिए 3,000 रुपये का फास्टंग आधारित वार्षिक पास जारी किया जाएगा। जिसकी वैधता पास जारी होने से एक साल तक या 200 टोल मात्राओं (जो भी पहले हो) तक रहेगी।
15 अगस्त से लागू होगी यज्ञ सुविधा: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि फास्टैग आधारित वार्षिक पास की यह सुविधा 15 अगस्त से शुरू होगी और केवल नॉन-कमर्शियल बहानों जैसे कार, जीप, बैन आदि के लिए ही उपलब्ध होगी। इसके साथ ही जारी किया गया पास देशभर के सभी राष्ट्रीय राजमागों पर स्थित टोल बूथों पर मान्य होगा। यानि आप 15 अगस्त से 3000 रुपए का वार्षिक फास्टैग पास बनवा सकते हैं। पास बनवाना कैसे है, इसके बारे में पूरी प्रक्रिया नीचे जानी जा
सकती है।
या NHAI/MORTH की वेबसाइट्स से बनवाया जा सकेगा।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि वार्षिक पास बनवाने और उसके नत्रीनीकरणा के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और MMAL/MORTH को वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। इससे फास्टैग पास बनवाने की प्रक्रिया सरल और सुगम होगी। हालांकि, फास्टैग पास की यह सुविधा केवल नेशनल हाईवे के टोल बूथों पर
मान्य होगी।
गडकरी ने कहा कि, फास्टैग आधारित वार्षिक पास शुरू करना ऐतिहासिक पहल है।
इससे बड़े पैमाने पर लोगों को राहत मिलेगी। यह पास अभी केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्वाध यात्रा को संभव बनाएगा। इसके साथ ही यह पहल 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रहे कन्सन्स को अधरिखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी।