<span;><span;>अगर सरकार हमें चुनाव आयोग तक पहुंचने नहीं देती, तो हमें समझ नहीं आता उसे किस बात का डर है?
<span;>इस मार्च में सभी सांसद थे, हम शांतिपूर्ण ढंग से मार्च निकाल रहे थे।
<span;>हम चाहते थे कि चुनाव आयोग सभी सांसदों को बुलाता, हम मीटिंग करते और अपना-अपना पक्ष रखते, लेकिन चुनाव आयोग कह रहा है कि सिर्फ 30 मेंबर आएं।
<span;>ऐसा कैसे संभव है?
<span;>: कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे